scorecardresearch
 

उप्र का परिणाम कांग्रेस के लिए सबक: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम को कांग्रेस के लिए एक सबक बताते हुए इससे सीखने की सलाह दी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम को कांग्रेस के लिए एक सबक बताते हुए इससे सीखने की सलाह दी.

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मिले जनादेश के लिए मुलायम सिंह यादव को बधाई दी और कहा कि वहां की जनता भी बधाई की हकदार है, क्योंकि उसने एक पार्टी को स्पष्ट जनादेश दिया. उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए सबक है.

नीतीश ने कहा ‘कांग्रेस जिस तरह क्षेत्रीय पार्टियों का तिरस्कार करती है, यह परिणाम उसके लिए एक सबक है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को दी गई विकास राशि का कांग्रेस जिस तरह प्रचार करती है, उससे लगता है जैसे वह खैरात दे रही है.’

उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव परिणाम और फिर उत्तर प्रदेश के परिणाम से कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि वहां तो भाजपा पहले से ही नहीं थी, लेकिन करीब-करीब सभी राज्यों में भाजपा का प्रदर्शन उत्साहजनक रहा है.

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार में नहीं आने के कारण भाजपा की सीटों की संख्या कम रहने के सवाल को नीतीश ने टाल दिया.

Advertisement
Advertisement