scorecardresearch
 

विस चुनाव: कांग्रेस प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. कांग्रेस द्वारा जारी सूची के अनुसार पार्टी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ छावनी क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement
X

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. कांग्रेस द्वारा जारी सूची के अनुसार पार्टी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ छावनी क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है.

पार्टी ने अपने सभी मौजूदा विधायकों तथा वर्ष 2007 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नम्बर पर रहे उम्मीदवारों को टिकट देने के साथ-साथ साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सुरेन्द्र प्रकाश गोयल (गाजियाबाद) और चौधरी बृजेन्द्र सिंह (अतरौली) जैसे उम्मीदवार को भी इस सूची में शामिल किया है.

कांग्रेस ने राज्य के बुंदेलखण्ड क्षेत्र में दबी-कुचली महिलाओं के अधिकारों के लिये काम करने वाले ‘गुलाबी गैंग’ की नेता सम्पत पाल को भी चुनाव का टिकट दिया है. उन्हें माणिकपुर से टिकट दिया गया है. पार्टी प्रत्याशियों की अगली सूची सितम्बर के पहले हफ्ते में जारी होने की सम्भावना है.

Advertisement
Advertisement