scorecardresearch
 

अल्पसंख्यकों को आरक्षण के मुद्दे पर खतरनाक खेल कर रही है कांग्रेस: जेटली

केंद्र पर ओबीसी के कोटे में अल्पसंख्यकों को आरक्षण की पेशकश कर भ्रष्टाचार और विकास जैसे बड़े मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस खतरनाक खेल कर रही है.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

केंद्र पर ओबीसी के कोटे में अल्पसंख्यकों को आरक्षण की पेशकश कर भ्रष्टाचार और विकास जैसे बड़े मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस खतरनाक खेल कर रही है.

जेटली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को सांप्रदायिक रूप से बांट रही है.

उन्होंने कहा, ‘वे उत्तर प्रदेश के लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार और विकास जैसे बड़े चुनावी मुद्दों से हटाने की कोशिश कर रहे हैं और अल्पसंख्यकों के लिए ओबीसी कोटे में आरक्षण का राग अलापना शुरू कर दिया है. इस तरह से वे खतरनाक खेल कर रहे हैं.’

जेटली ने पंजाब में अकाली दल-भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल को स्वर्णकाल की संज्ञा दी. जेटली ने केंद्र में मजबूत लोकपाल और राज्यों में उतना ही मजबूत लोकायुक्त गठित करने का पक्ष लिया.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संप्रग में दरार पड़नी शुरू हो गयी हैं जिससे केंद्र सरकार के कार्यकाल पर सवाल खड़ा होता है.

Advertisement
Advertisement