समाजवादी पार्टी ने कहा कि कांग्रेस देश में आपातकाल घोषित करने के पाप से मुक्त नहीं हो सकती और भारतीय लोकतंत्र के इतिहास पर लगे इस बदनुमा दाग के लिये अपने दिवंगत नेता संजय गांधी को दोषी ठहराकर वह अपने गुनाह पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है.
सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां एक बयान में कहा कि वर्ष 1975 में इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में कांग्रेस सरकार ने देश में आपातकाल लागू कर महात्मा गांधी के नेतृत्व में चले स्वतंत्रता आंदोलन को भी कलंकित किया और वह आपातकाल लगाने के पाप से खुद को बरी नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल की स्थितियां खुद कांग्रेस ने ही पैदा की थीं और उसने समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के आंदोलन को आपातकाल लागू करने का मुख्य कारण बताकर अपनी कुत्सित मानसिकता का परिचय दिया.
सपा प्रवक्ता ने कहा कि अब उस काले अध्याय का समर्थन और उसके लिये संजय गांधी को दोषी ठहराकर कांग्रेस एक और काली करतूत कर रही है.
चौधरी ने कहा कि आपातकाल का विरोध करने वाले जयप्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई, जार्ज फर्नाडीस, चंद्रशेखर, चौधरी चरण सिंह और मुलायम सिंह यादव समेत अनेक नेताओं को तत्कालीन सरकार ने जेल में डाल दिया था और अखबारों पर सेंसरशिप लगाकर अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी लगा दी गई थी.