शाजापुर देवास संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद सज्जन वर्मा ने इन समाचारों का खंडन किया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ कोई टिप्पणी की है.
वर्मा ने सोमवार को कहा कि इन समाचारों में कोई सच्चाई नहीं है कि उन्होंने उक्त दो नेताओं के खिलाफ किसी प्रकार की टिप्पणी की है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि अपने ही दल के दो बड़े नेताओं के खिलाफ उनके द्वारा किसी प्रकार की टिप्पणी करने का सवाल ही नहीं है और वे यह समझने में असफल हैं कि मीडिया द्वारा उनकी टिप्पणी, जो उन्होंने की ही नहीं, को इस प्रकार कैसे प्रस्तुत किया गया.
एक प्रश्न के उत्तर में वर्मा ने कहा कि इसके पीछे मीडिया के वे लोग हो सकते हैं जो लगातार सुखिर्यों में बने रहना चाहते हैं.