कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने योग गुरु बाबा रामदेव की चार जून से प्रस्तावित अनशन पर चर्चा की.
हालांकि रामदेव को इस बात के लिए मनाने के लिए उच्च स्तरीय प्रयास जारी हैं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ चार जून से अपने प्रस्तावित आमरण अनशन को शुरू नहीं करें. रामदेव के अपने अनशन पर जाने पर अड़े रहने के बीच कांग्रेस कोर ग्रुप ने स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की.
सूत्रों के मुताबिक सोनिया और मनमोहन के अलावा इस बैठक में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री पी चिदम्बरम और रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने हिस्सा लिया.
रामदेव के अनशन पर बैठने की घोषणा से अप्रत्यक्ष रूप से चिंतित सरकार ने बुधवार को बाबा रामदेव से बातचीत करने के लिए अपने चार वरिष्ठ मंत्रियों को हवाईअड्डे पर भेजा था. रामदेव के उज्जैन से दिल्ली पहुंचने के कुछ समय पहले से ही आला मंत्री हवाईअड्डे पर पहुंच गये थे.