बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि बायसी में शीघ्र ही एक कॉलेज की स्थापना की जाएगी.
सेवा यात्रा के प्रथम चरण के नौवें पड़ाव पूर्णिया की यात्रा के दौरान बायसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुये नीतीश ने घोषणा की कि बायसी में शीघ्र ही एक कॉलेज खोला जाएगा.
उन्होंने कहा कि कॉलेज की स्थापना पथ निर्माण विभाग के चिरैया के पास उपलब्ध भूखंड पर की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने बायसी में भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय का लोकार्पण किया तथा यह भी घोषणा की कि बायसी अनुमंडल को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए सिंचाई विभाग की टीम यहां भेजी जीएगी.
इस अवसर नीतीश कुमार ने बायसी में 509 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूर्णिया समाहरणालय में इस प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं आरक्षी अधीक्षकों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की.
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि भारत सरकार की एमएसडीपी योजना अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में चलायी जा रही है लेकिन इस योजना की राशि अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ खर्च नहीं हो रही है.
नीतीश ने कहा कि उन्होंने सभी सांसदों से अनुरोध किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि एमएसडीपी की जो राशि अल्पसंख्यकों के नाम है तो वह उन्हीं के कल्याणार्थ खर्च हो.
नीतीश कुमार ने कहा कि सभी इलाकों का विकास हो, समाज के सभी क्षेत्रों का विकास हो और सरकार का लक्ष्य है न्याय के साथ विकास. उन्होंने कहा कि आपसी प्रेम, पारस्परिक भाईचारा, सामाजिक सौहार्द एवं शांति से बिहार का विकास होगा और बिहार विकास के शिखर पर पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं शान का विषय है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे सहकारिता सह प्रभारी मंत्री रामाधार सिंह, सांसद उदय सिंह, विधायक संतोष कुशवाहा, कृष्ण कुमार रिषि, सबा जफर, लेसी सिंह एवं बीमा भारती, विधान पाषर्द संजय झा ने भी सभा को संबोधित किया.