हरियाणा और पंजाब के मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. हरियाणा के हिसार में तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पंजाब में जालंधर का आदमपुर 3.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द रहा.
हिसार में तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम रहा, जबकि नारनौल में तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 4 डिग्री सेल्सियस रहा.
अंबाला में तापमान दो डिग्री लुढ़ककर 5.4 पर पहुंच गया, जबकि भिवानी में यह 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा . रोहतक और करनाल में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा.
पंजाब में लुधियाना में तापमान तीन डिग्री गिरकर 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अमृतसर में यह 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अन्य इलाकों में हलवारा, पठानकोट और बठिंडा का न्यूनतम तापमान आज क्रमश: 5.8 डिग्री सेल्सियस, 6.4 डिग्री सेल्सियस और 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
चंडीगढ़ में सूबे के अन्य इलाकों की अपेक्षा लोगों को थोड़ी राहत जरूर है और यहां का न्यूनतम तापमान आज 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि कल के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस कम है.
चंडीगढ़ में सूबे के अन्य इलाकों की अपेक्षा कुछ राहत रही. यहां न्यूनतम तापमान आज 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.