scorecardresearch
 

अरब सागर: कोस्‍ट गार्ड ने एक जहाज को पकड़ा

अरब सागर में एक जहाज को कोस्टगार्ड ने हिरासत में ले रखा है. आईबी की खुफिया सूचना के आधार पर कोस्टगार्ड ने जहाज को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X

अरब सागर में एक जहाज को कोस्टगार्ड ने हिरासत में ले रखा है. आईबी की खुफिया सूचना के आधार पर कोस्टगार्ड ने जहाज को हिरासत में लिया है.

आईबी ने सूचना दी थी कि डेनिका सनराइज नाम के पनामा प्लेग शिप पर भारी मात्रा में गोला और बारुद लदा हुआ है. ये जहाज कुवैत से मुंबई की तरफ आ रहा था. कोस्टगार्ड के साथ साथ नेवी के मारकोस, एटीएस के अफसर और कमांडोज जहाज पर हैं. साथ ही साथ आई बी के अधिकारी भी लगातार 8 क्रू मेंबर से पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि अबतक शिप से कोई बरामदगी नहीं हुई है.

सूत्रों की माने तो आईबी के पास शिप मे गोला-बारुद होने की पुख्ता सूचना थी और वो इसमें कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. अब आईबी ये जानना चाह रही है कि शिप पर जो हथियार लादे गए थे, वो क्या बीच रास्ते में किसी को दिए गए हैं या फिर सुरक्षा एजेंसियो को देख पानी मे फेंक दिए हैं. ये जहाज डेनमार्क का एक कार्गो जहाज है जिसका आईएमओ नंबर - 8702410 है. फिलहाल आईबी और कोस्टगार्ड के अफसर लगातार पूछताछ और छानबीन कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement