केन्द्र सरकार पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिये बारदानों को उपलब्ध कराने के वायदों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि बारदाना उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में भी किसानों के गेहूं के एक एक दाने को खरीदा जायेगा.
चौहान ने आज यहां मंत्रालय में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने मई माह में अलग अलग तारीखों में बारदाने की पूर्ति का आश्वासन दिया था, लेकिन वायदों के अनुसार एक भी बारदाना अभी तक रवाना नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मप्र सरकार ने बिना बारदानों के गेहूं खरीद का निर्णय लिया है तथा इसका अलग से भंडारण किया जायेगा. यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि किसान पुराने बारदाने में भी गेहूं लेकर आता है तो उसे भी खरीद लिया जायेगा और इसके लिये उन्हें प्रति बारदाना 10 रुपये का भुगतान किया जायेगा.
चौहान ने बताया कि पिछले साल 31 मई तक 49 लाख टन गेहूं की खरीद की गयी थी, जबकि इस साल आठ मई तक 48 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. 31 मई तक गेहूं की खरीद की जाना है.
रायसेन जिले के बरेली में सोमवार को आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा की गयी गोलीबारी में एक किसान की मौत, वहां लगाये गये कफ्र्यू और इसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा कि कानून व्यवस्था हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये हरसंभव कदम उठाये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव :गृह: इस मामले की जांच कर रहे हैं और उनकी जांच रिपोर्ट के बाद कोई निर्णय लिया जायेगा.