समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज दावा किया कि चीन भारत पर हमला करने की तैयारी पूरी कर चुका है और भारत उससे मुकाबले के लिये तैयार नहीं है.
यादव ने यहां सैंफई महोत्सव में अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कहा कि भारत की सीमाओं को सबसे ज्यादा खतरा चीन से ही है. मगर केन्द्र सरकार ने उस ओर से आंखें बंद कर रखी हैं.
उन्होंने दावा किया, ‘चीन भारत पर हमला करने की तैयारी पूरी कर चुका है, जबकि भारत की कोई सैन्य तैयारी नहीं है. चीन ने लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश की सीमाओं पर पहाड़ काटकर सड़कें बना ली हैं और आसपास के इलाकों में अपने सैनिकों को तैनातकर कब्जा जमा लिया है.’
सपा प्रमुख ने कहा, ‘दुनिया में कोई भी देश भारत का दोस्त नहीं है. भारत की अपनी कोई विदेश नीति नहीं है. केन्द्र सरकार को सभी दलों से बातचीत करके एक विदेश नीति बनानी चाहिये, क्योंकि यह देश की सुरक्षा का सवाल है.’
केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए यादव ने कहा, ‘केन्द्र सरकार तो घोटालों की सरकार है. 2जी स्पेक्ट्रम मामला हो, राष्ट्रमंडल खेल हों या फिर आदर्श सोसाइटी. सब जगह घोटाला ही घोटाला है.’ उन्होंने कहा, ‘घोटालों पर चर्चा से बचने के लिये ही संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी गई. इसके लिये विपक्ष कम बल्कि केन्द्र सरकार ज्यादा जिम्मेदार है.’