scorecardresearch
 

संयुक्त राष्ट्र में सुधार के पक्ष में चीन, रूस

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दो स्थायी सदस्यों रूस और चीन ने संयुक्त राष्ट्र को और लोकतांत्रिक बनाने के लिए इसमें ‘व्यापक’ सुधार की मांग की है और सुरक्षा परिषद में एक अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत के प्रवेश का स्वागत किया है.

Advertisement
X

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दो स्थायी सदस्यों रूस और चीन ने संयुक्त राष्ट्र को और लोकतांत्रिक बनाने के लिए इसमें ‘व्यापक’ सुधार की मांग की है और सुरक्षा परिषद में एक अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत के प्रवेश का स्वागत किया है.

रूस, भारत और चीन (रिक) के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि रूस और चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के भीतर भारत का सहयोग चाहते हैं.

बैठक में विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लोवरोव और चीन के विदेश मंत्री यांग जेइची ने हिस्सा लिया. बयान में कहा गया, ‘मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधित्व बढ़ाने एवं इसे और लोकतांत्रिक बनाने पर जोर दिया ताकि यह आज की वैश्विक चुनौतियों से और प्रभावी ढंग से निपट सके.’

साथ ही बयान में कहा गया, ‘चीन और रूस के मंत्रियों ने वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका की सराहना की और 2011-12 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के चयन का स्वागत किया.’

Advertisement
Advertisement