माफिया सरगना छोटा राजन के एक करीबी सदस्य को एक व्यवसायी से 50 लाख रूपये ऐंठने की कोशिश करने के मामले में गिरफ्तार किया गया. वह पहले ही विभिन्न मामलों में जेल में बंद है.
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि डी के राव पत्रकार जे डे की हत्या सहित कई मामलों में तालोजा जेल में बंद है. उसे धन ऐंठने के मामले में कल गिरफ्तार किया गया.
मकोका की एक अदालत ने राव की हिरासत की मांग की थी. इजाजत मिलने पर उसे नये मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.