सीबीआई ने चंडीगढ़ पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसपी देशराज सिंह पर चंडीगढ़ पुलिस के एक थाना प्रभारी के खिलाफ चल रही विभागीय कार्यवाही को सुलझाने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है.
गुरुवार रात को देशराज सिंह को एक कनिष्ठ अधिकारी से कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया.
सीबीआई के उप महानिरीक्षक महेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (शहर) देशराज ने एसएचओ अनोख सिंह से 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और उसी में से आरंभिक राशि एक लाख रुपये लेते समय उसे गिरफ्तार किया गया.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसएचओ के खिलाफ एक विभागीय जांच लंबित है. सूत्रों ने बताया कि यह जांच देशराज के समक्ष लंबित है. देशराज ने एसएचओ से कथित रूप से वादा किया कि यदि उसे धन दिया जाता है तो वह जांच को रफादफा कर देगा.
सूत्रों ने बताया कि एसएचओ ने इस बारे में सीबीआई को सूचित किया था, फिर एक जाल बिछाया गया और एसपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.