scorecardresearch
 

मोतिहारी में ही बनेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय के बारे में कहा कि इसका फैसला हो चुका है और यह पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में ही बनेगा.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में प्रस्तावित केंद्रीय विश्वविद्यालय के बारे में आज कहा कि इसका फैसला हो चुका है और यह पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में ही बनेगा.

नीतीश से संवाददाताओं से कहा, ‘हमने केंद्र को लिखकर दे दिया है. केंद्रीय विश्वविद्यालय पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में ही बनेगा.’ उन्होंने कहा कि पटना में आईआईटी की स्थापना के लिए सरकार ने 500 एकड की भूमि प्रदान की है, जिसका शिलान्यास केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल करेंगे. वह केंद्रीय मंत्री से अनुरोध करेंगे कि पटना आईआईटी में अधिक से अधिक शाखाएं खोली जाए.

किशनगंज में केंद्रीय अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रस्तावित अध्ययन केंद्र के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने एक स्थान पर जमीन उपलब्ध करा दिया है, जो भूमि उपलब्ध करा दी गयी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एनआईटी के लिए भी 100 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement