मुंबई के जुहू वर्सोवा बीच पर फंसे जहाज एमवी पवित को वापस गहरे पानी में डालने की कोशिशें तेज हो गई हैं. सोमवार को दिन भर कोस्टगार्ड ने हेलिकॉप्टर से जहाज का मुआयना किया. खतरा था कि कहीं जहाज से तेल ना लीक हो जाए. लेकिन कोस्टगार्ड को इस बात की राहत है कि ऐसा नहीं हो रहा है.
सोमवार को कोस्ट गार्ड की रेस्क्यू टीम हेलिकॉप्टर से सीधे जहाज पर पहुंची. जहाज का पूरा मुआयना किया. रेस्क्यू टीम ने जहाज के वजन का अंदाजा लगाया. ये भी जानने की कोशिश की कि कहीं जहाज में कोई लीकेज तो नहीं क्योंकि कहा जा रहा है कि जहाज में करीब दस मैट्रिक टन तेल और 10 टन गैस ऑयल भरा हुआ है. ऐसे में लीकेज से समंदर में ईंधन फैलने का खतरा हो सकता था. इससे जहाज में आग भी लग सकती थी.
बहरहाल, जहाज में लीकेज के कोई लक्षण नहीं मिले हैं. अब सवाल उठता है कि जहाज को वापस समंदर के गहरे पानी में कैसे धकेला जाएगा? रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जरूरी था ये पता लगाना कि जहाज समंदर में कितनी गहराई तक फंसा हुआ है. क्योंकि ये डबल बॉटम शिप है. कोस्ट गार्ड की टीम ने अपने ऑपरेशन में इसका अंदाजा लगाने की कोशिश की. इसके अलावा लहरों में जहाज की ड्रिफ्ट का अंदाजा हाईटाइड की स्थिति में भी लगाया गया. क्योंकि समंदर में किसी जहाज को निकालने का ऑपरेशन शुरू करने का सबसे अच्छा वक्त हाई टाइड के दौरान ही होता है.
इन तमाम पहलुओं का मुआयना करने के बाद रेस्क्यू टीम इस नतीजे पर पहुंची है कि इसे निकालने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी. अधिकारियों के मुताबिक जहाज का आकार ज्यादा बड़ा नहीं है. इस बीच, कोस्ट गार्ड ने जहाज को निकालने के लिए सिंगापुर के समित इंटरनेशनल की सेवा ली है. इमर्जेंसी रेस्क्यू वेसल्स समित लुम्बा को तैनात कर दिया गया है.
डी जी शिपिंग के मुताबिक कंपनी का मालिक दुबई में है. रेस्क्यू ऑपरेशन का पूरा खर्चा मुंबई में उसके एजेंट से वसूला जाएगा. जहाज के कैप्टन और क्रू मेम्बर्स के खिलाफ येलो गेट पुलिस थाने में लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि 29 जून को ओमान के पास इसके इंजन में गड़बड़ आने से ये जहाज बीच समंदर बंद हो गया था, जिसके बाद इसके 13 भारतीय नाविकों को अमेरिकी जंगी पोत ने कांडला पोर्ट तक पहुंचाया. लेकिन हैरानी ये कि जहाज की खोज खबर फिर किसी ने क्यों नहीं ली? कुछ दिन पहले भी सिंगापुर की कंपनी का मालवाहक एम वी विस्डम 22 दिन तक यहां फंसा रहा था. उसे बड़ी मुश्किल से हटाया गया. क्या ये महज इत्तफाक है या फिर सुरक्षा की चूक का भी मसला है?
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.