केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एनआरएचएम के तहत उत्तर प्रदेश में 89 जिला अस्पतालों के उन्नयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सरकारी सहकारी पीएसीसीएफईडी के पूर्व प्रबंध निदेशक वी. के. चौधरी और चार अन्य को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने यूपी प्रोसेसिंग ऐंड कंस्ट्रक्शन कोआपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के तत्कालीन प्रबंध निदेशक और अब यूपी वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक चौधरी, वरिष्ठ इंजीनियर एके श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर एम एम त्रिपाठी और असिस्टेंट इंजीनियर विपुल कुमार गुप्ता को लखनऊ से और सीएनसी मेटल फौर्मिंग लिमिटेड के मालिक सुनील सहगल को दिल्ली में हिरासत में लिया.
सीबीआई ने मामले के संबंध में गाजियाबाद की एक अदालत में अपना आरोपपत्र दाखिल किया जिसमें तत्कालीन परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के एक निकट सहयोगी सौरभ जैन, परिवार कल्याण के पूर्व महानिदेशक एस पी राम और सहगल पर एनआरएचएम के तहत उत्तर प्रदेश में 89 जिला अस्पतालों के उन्नयन में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है.