बदरपुर के आगरा कैनाल में 14 साल का एक बच्चा डूब गया. गोताखोरों के घंटों की मशक्कत के बाद भी बच्चे को नहीं ढूंढा जा सका. लोगों के मुताबिक इसके पीछे एनटीपीसी की लापरवाही भी एक वजह है.
समीर आगरा कैनाल के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. इसी दौरान बॉल नहर में गिर गई. उसे निकालने के लिए समीर नहर में उतरा तो पैर फिसलने की वजह से डूबने लगा. जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां एनटीपीसी का गर्म पानी गिरता है. पानी काफी गर्म होने की वजह से उसके दोस्त भी मदद नहीं पाये.
समीर के दोस्त विशाल ने बताया, ‘सुबह सुबह हम खेलने आये थे किसी बच्चे का कुछ सामान नहर में गिर गया जिसे निकालने के लिए समीर कूद गया गर्म पानी था इसलिए हम बचा नहीं पाए मेने तुरंत लोगों को बताया.’
समीर के पिता ओमप्रकाश ने कहा, ‘सुबह सुबह आया था लेकिन कोई लड़का घर गया उसने बताया की समीर नहर में डूब गया है.’
घटना के बाद पुलिस और बचाव-दल को भी बुलाया गया लेकिन करीब 10 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी समीर की बॉडी नहीं मिल पाई. लोगों का आरोप है जहां एनटीपीसी का गर्म पानी गिरता है. वहां की चारदीवारी बहुत कम ऊंची है और उसके ऊपर कंटीले तार भी नहीं लगे हैं. इस वजह से यहां पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.
राहत बचाब अधिकारी हरीश कुमार ने कहा, ‘हमारी एक बोट और 6 गोताखोर लगे हुए हैं लेकिन पानी गर्म होने की बजह से बहुत दिक्कत हो रही है. अभी तक बॉडी नहीं मिल पाई है.’
स्थानीय निवासी गगन ने जानकारी दी, ‘यहां पर जो पानी होता है वो बहुत गर्म होता है यहां पर चहारदीवार भी कम ऊंची है ना कोई तार है और ना ही कोई सुरक्षा गार्ड. अभी कुछ दिन पहले ही यहां एक और हादसा हुआ था.’
फरीदाबाद के डीएवी स्कूल में पढ़नेवाला समीर दो बहनों के बीच इकलौता बेटा था. हादसे के बाद से घरवालो का रो-रोकर बुरा हाल है.