जर्मनी की एक अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि रोजगार देने वाले बॉस को अपनी महिला कर्मचारियों को ‘उचित अंत:वस्त्र पहनने’ का आदेश देने का अधिकार है.
‘डेली एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश कोलोने की स्टेट लेबर अदालत ने दिए हैं. न्यायाधीश ने हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मचारियों की पोशाक के बारे में यह फैसला दिया है. फैसले के मुताबिक, बॉस किसी भी महिला कर्मचारी को कार्यक्षेत्र में ‘ब्रा’ पहनने के आदेश दे सकते हैं.