scorecardresearch
 

पाकिस्तानः सेना भर्ती केंद्र में ब्लास्ट, 31 जवानों की मौत

पाकिस्तान में सेना भर्ती केंद्र में आत्मघाती ब्लास्ट में 31 लोगों के मारे जाने की सूचना है. यह ब्लास्ट पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के मरदान स्थित सैन्य ठिकाने पर किया गया. मारे गए सभी 31 लोग सैनिक हैं.

Advertisement
X

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में भारी सुरक्षा वाले एक सैन्य केंद्र के परेड मैदान में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 31 सैनिक मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए. आत्मघाती हमलावर स्कूल के बच्चे की वेशभूषा में था.

हमले के समय पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के जवान मरदान शहर के छावनी इलाके के परेड के मैदान में थे. सुबह लगभग सवा आठ बजे हुए इस विस्फोट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी.

पुलिस ने बताया कि कम से कम 31 जवान मारे गए, जबकि 20 अन्य घायल हैं. घायलों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया है, जहां आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.

टीवी चैनलों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हमलावर स्कूल की ड्रेस पहने हुआ था. इस परेड मैदान के पास सेना संचालित एक स्कूल है.

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. विस्फोट के बाद नजदीकी बाजारों को भी बंद कर दिया गया है.

हमले की अब तक किसी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है. ऐसे आत्मघाती हमलों के लिए आम तौर पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जिम्मेदार होता है.

Advertisement
Advertisement