कल्याणपुर के बारा सिरोही इलाके के सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बना दो मंजिला रिहायशी भवन गुरुवार को विस्फोट होने से पूरी तरह से ढह गया और इसमें चार लोगो की मौत हो गयी जबकि दो लोग गभीर रूप से घायल हुए हैं.
मलबे से 10 लोगों को बचा लिया गया है. जिलाधिकारी (डीएम) मुकेश मेश्राम ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका है. मलबे से सुतली और बारूद बरामद हुआ है लेकिल पुलिस किसी आतंकवादी घटना से इनकार कर रही है. उसका मानना है कि यह विस्फोट दीवाली के पटाखों से हो सकता है.
उन्होंने कहा कि मलबे के ढेर से बारूद और सुतली मिली है जिससे लगता है कि या तो यहां भारी मात्रा में पटाखे रखे थे या यहां पटाखे बनाने का काम हो रहा था जिससे यह विस्फोट हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी मलबे को हटाने का काम जारी है तथा अभी और लोगों के दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.