बिहार सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार पर राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने के लिए दबाव डाला है.
केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश करने से पहले बुलाई गई बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा ‘सामाजिक क्षेत्र में विकास के बावजूद राष्ट्रीय स्तर के प्रति व्यक्ति आय तक पहुंचने के लिए हमें बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत है.
इसलिए कृषि जैसे संभावनाशील क्षेत्र में निवेश को आकषिर्त करने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की जरूरत है.’ इसके अलावा बिहार में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की पहचान करने के बारे में मोदी ने केंद्र से एक स्वतंत्र आयोग बनाने की भी मांग की.
मोदी ने कहा ‘हमें लगता है कि भारत सरकार की तरफ से बनाए गए मानदंडों के आधार पर अगर बिहार में रहने वाले बीपीएल परिवारों की पहचान के लिए एक स्वतंत्र आयोग का गठन किया जाता है तो यह काफी बढ़िया रहेगा.’