देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन..
8:12PM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा, लोकायुक्त रिपोर्ट में कई पुराने मुद्दे.
7:54PM: ये भारत से रिश्तों का नया दौर: आजतक से खास बातचीत में हिना रब्बानी
6:55PM: रैमन मैगसेसे पुरस्कार जीतने वाले 6 लोगों में दो भारतीय हरीश हांडे और नीलिमा मिश्रा भी शामिल.
6:13PM: मायावती के गांव बादलपुर के किसानों ने भी जमीन अधिग्रहण के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दायर की है. किसानों ने 230 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण के खिलाफ यह अर्जी दायर की है.
6:04PM: खुफिया एजेंसी रॉ का खुलासा, भारत में 9/11 की तर्ज पर हवाई हमला संभव.
5:19PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने पहुंची पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार.
4:57PM: अवैध खनन पर कार्रवाई नहीं हुई: संतोष हेगड़े
4:56PM: 2008 में दी थी सरकार को रिपोर्ट: संतोष हेगड़े
4:55PM: बेल्लारी, हास्पेट, संदूर चित्रदुर्ग, और टुम्कुर में अवैध खनन हुई थी.
4:53PM: येदियुरप्पा मामले पर हो सकती है बैठक, आडवाणी के घर पर 5:30 बजे बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक.
4:47PM: कर्नाटक के लोकायुक्त ने अवैध खनन पर सरकार को सौंपी रिपोर्ट. राज्यपाल को भी भेजी गई रिपोर्ट.
3:35PM: भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा, दोनों देशों के बीच बहुत सारे मतभेद हैं.
3:30PM:
पाक विदेश सचिव बशीर ने कहा, पेंचीदा मामलों पर बातचीत की जरूरत.3:20PM: भारत-पाक के विदेश सचिवों ने प्रेस वार्ता में कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात सकारात्मक रही है.
3:15PM: हम बातचीत जारी रखना चाहते हैं: सलमान बशीर, पाकिस्तान के विदेश सचिव
2:45PM: श्रीनगर-मुजफ्फराबाद और पुंछ रावलकोट बस सेवा के फेरे बढ़ेंगे.
2:40PM: बी पी सिंह, विनोद आर्य मर्डर केसः कोर्ट ने दिए सीबीआई जांच के आदेश, 3 माह में जांच पूरी करने को कहा, एनआरएचएम घोटाले की भी जांच होगी.
2:30PM: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीएमओ मर्डर केस में सीबीआई जांच के आदेश दिए.
1:50PM: विदेश मंत्री कृष्णा ने कहा बातचीत शुरू होने से भारत काफी संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रहेगी.
1:47PM: कृष्णा ने कहा कि दोनों देश सारे मसले सुलझाने के प्रति कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और दोनों देशों के बीच रिश्ते जल्द ही सामान्य होने की उम्मीद है.
1:42PM: विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद एक बड़ा खतरा है और इसे रोकना बेहद जरुरी है. जम्मू कश्मीर मसले पर बातचीत जारी रहेगी, शांतिपूर्ण समाधान की कोशिश जारी रहेगी.
1:40PM: राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बैठक खत्म हो चुकी है.
1:20PM: मुंबई: गृह मंत्री पाटिल का बयान, 13 जुलाई को हुए आतंकी धमाकों की जांच सही दिशा में, एटीएस हल कर लेगी केस को.
1:04PM: हुर्रियत नेताओं से मिली पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी, भारत ने कड़ा ऐतराज जताया.
12:55PM: हरिद्वार में सीबीआई ने बालकृष्ण के नहीं मिलने पर दिव्य योग मंदिर में नोटिस चिपकाया.
12:15PM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा, मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा करुंगा.
11:50AM: इलाहाबाद के चौक इलाके में व्यापारी की गोली मारकर हत्या.
11:40AM: असम के ढुबरी में विस्फोटक मिला, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा.
तस्वीरों में देखें कौन है हिना रब्बानी खर
11:20AM: पाक विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने कहा, दोनों देशों की एक ही चुनौती है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ बातचीत सकारात्मक रही.
11:10AM: विदेश मंत्री कृष्णा ने कहा ने कहा कि दोनों देशो के बीच आपसी मुद्दों पर बातचीत होगी और हमें पाकिस्तान से सहयोग की उम्मीद है.
11:00AM: हिना रब्बानी और एस एम कृष्णा की बैठक शुरू.
10:50AM: पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने की लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात.
10:05AM: मणिशंकर अय्यर ने ‘कांग्रेस को सर्कस’ बोलने पर माफी मांगी.
मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस को बताया था सर्कस
09:50AM: आजमगढ़ में प्रमोशन के लिए हो रही दौड़ में पुलिसवाले की मौत.
08:45AM: मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था से नाखुश डीजीसीए ने कहा एयरलाइंस डबल सुरक्षा की व्यवस्था करें.
08:20AM: भारत-पाक विदेश मंत्रियों की बैठक आज.
08:15 AM: टीम इंडिया पर ब्रिटेन में डिनर ठुकराने का आरोप लगा, 18 जुलाई को था डिनर. भारतीय उच्चायुक्त ने दिया था डिनर. उच्चायोग ने की शिकायत.
जानें क्या हैं भारत-पाक वार्ता में अहम मुद्दे?
08:10 AM: हवाई दुर्घटना टालने में मदद करने वाले पांच विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार.
08:00 AM: जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में 8 की मौत.
07:55 AM: पहली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित.परीक्षा परिणाम http://cbse.nic.in/ या http://cbseresults.nic.in/ पर देखें.
07:30 AM: एम एन प्रसाद होंगे विश्व बैंक के नये कार्यकारी निदेशक.
07:15 AM: माधुरी दीक्षित ने बीएमसी की वर्चुअल शिक्षा परियोजना की सराहना की.
07:00 AM: वायुसेना पूर्वोत्तर में आठ हवाई पट्टी को उन्नत बनायेगी.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.