पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी एक अदालत ने देश के पूर्व पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जिससे कि बेनजीर भुट्टो हत्या मामले में उनकी मौजूदगी सुनिश्चित हो सके.
रावलपिंडी स्थित अदालत ने अभियोजन पक्ष के वकीलों के तर्क सुनने के बाद यह वारंट जारी किया.
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने बेनजीर हत्या मामले में अदालत में विस्तृत आरोप पत्र दायर किया जिसमें मुशर्रफ को भी आरोपी बनाया गया है.
न्यायाधीश ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ ही मामले की सुनवाई 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी.
एफआईए ने इस हफ्ते के शुरू में जांच में सहयोग न करने के लिए मुशर्रफ को ‘भगोड़ा’ घोषित किया था.
अभियोजकों ने कहा कि मुशर्रफ इस समय ब्रिटेन में स्व निर्वासन में रह रहे हैं और उन्होंने जांच में सहयोग करने तथा सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया है.