भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान बाईचुंग भूटिया का कहना है कि उन्हें देश के लिये उपलब्धि हासिल करने के लिये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा मिली है. राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच बाब हाटन ने भूटिया की तेंदुलकर से तुलना की थी.
भूटिया ने तेंदुलकर को दिग्गज खिलाड़ी बताते हुये कहा कि उनका जलवा क्रिकेट तक सीमित नहीं है.
एशिया कप में यहां दक्षिण कोरिया के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच से पहले अभ्यास सत्र के बाद भूटिया ने कहा, ‘मैं उनसे (सचिन) एक या दो बार मिला हूं और वह जाहिर तौर पर दिग्गज खिलाड़ी हैं. वह भारत में आदर्श खिलाडी के एक मात्र उदाहरण हैं. वह मुझ जैसे सीनियर फुटबालर को देश के लिये उपलब्धियां हासिल करने के लिये प्रेरित करते हैं.’
भूटिया ने कहा कि भारत में एक फुटबालर और एक क्रिकेटर की तुलना करना काफी मुश्किल है लेकिन उन्होंने देश के लिये जितने समय खेला है और अपनी जो सेवायें दी हैं, वे समान हो सकती हैं.
उन्होंने कहा, ‘सचिन मुझसे अलग हैं. फुटबाल भी क्रिकेट से बिल्कुल अलग है. हम दोनों ने जितने समय अपने देश के लिये खेला है और जो सेवायें दी हैं उनकी तुलना की जा सकती है.’
34 वर्षीय भूटिया ने वर्ष 1995 से भारत के लिये 104 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वह देश के लिये सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबालर हैं.