मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दशकों पहले हुई गैस त्रासदी के पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए गैस राहत अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार का कार्य जारी है. 'कायाकल्प योजना' के तहत शासकीय कमला नेहरू गैस राहत चिकित्सालय में गैस पीड़ितों के उपचार के लिए चार नई डायलिसिस मशीनें लगाई गई हैं.
भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग द्वारा डायलिसिस कक्ष में मरीजों के मनोरंजन के लिए एक एलसीडी टीवी भी लगाया गया है. इस कार्य पर लगभग 35 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए गए हैं.
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में चिकित्सालय में डायलिसिस करवाने वाले 36 मरीज पंजीकृत हैं. चिकित्सालय में गैस पीड़ित एवं गरीबी रेखा के नीचे आने वाले गुर्दा रोग से पीड़ित मरीजों की नि:शुल्क डायलिसिस की जाती है.
चिकित्सालय में डायलिसिस करवाने वाले गैस पीड़ित पीरगेट निवासी 38 वर्षीय मरीज मुइनुर्रहमान ने बताया कि वह पहली बार कमला नेहरू चिकित्सालय में डायलिसिस कराने आए हैं. इससे पहले वह डायलिसिस कराने भोपाल मेमोरियल अस्पताल जाते थे. उन्होंने बताया कि कमला नेहरू अस्पताल में डायलिसिस की बेहतर व्यवस्था है. डायलिसिस प्रक्रिया साढ़े तीन से लेकर चार घंटे तक चलती है. इस अवधि में मरीजों के मनोरंजन के लिए एलसीडी टीवी लगाया गया है.
शाहजहांनाबाद निवासी गैस पीड़ित 29 वर्षीय दानिश अहमद ने बताया कि वह चार-पांच दिन की अवधि पर डायलिसिस कराने कमला नेहरू चिकित्सालय आते हैं. चिकित्सालय में एक साथ चार नई डायलिसिस मशीनें लग जाने से अब किडनी के मरीजों को काफी सुविधा हो गई है. अब उन्हें अधिक समय तक डायलिसिस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है. उन्हें सभी दवाएं भी नि:शुल्क दी जाती हैं.