भोपाल संभागायुक्त प्रवीण गर्ग ने भोपाल जिला पंचायत के लेखाधिकारी केपी जराह, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फंदा आरके डेनियल और मुख्यमंत्री ग्राम योजना परियोजना प्रबंधक इकाई दो विकासखंड नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ में पदस्थ उपयंत्री केएल कोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
सूत्रों ने बताया कि लेखाधिकारी जराह का निलंबन उनके द्वारा बिना सक्षम स्वीकृति के विभिन्न बैंकों में नवीन खाते खुलवाने और एफडीआर तैयार कराने के कृत्य को लेकर किया गया. निलंबन अवधि में जराह का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय भोपाल नियत किया गया है.
प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फंदा आरके डेनियल को अपने कर्तव्य निर्वाह में बरती जा रही लापरवाही और उदासीनता के कारण निलंबित किया गया है.
कमिश्नर गर्ग द्वारा जारी आदेश में हवाला दिया गया है कि उनके और कलेक्टर भोपाल के द्वारा 16 जून को स्कूल चलें हम अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फंदा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्राचार्य आरके डेनियल बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए और शाला में साफ-सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब स्थिति में पाई गई. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल के कार्यालय में रहेगा.
इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्राम योजना परियोजना प्रबंधक इकाई दो विकासखंड नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ में पदस्थ उपयंत्री केएल कोरी को उन्हें सौंपे गए कार्यों के प्रति लंबे समय से लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में कोरी का मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजगढ़ रहेगा.