बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद का मंगलवार तड़के दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. 89 वर्षीय आजाद पिछले 11 सितंबर से एम्स में भर्ती थे.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि आजाद ने मंगलवार तड़के चार बजे एम्स में अंतिम सांस ली.
भागवत झा आजाद चौदह फरवरी 1988 से 10 मार्च 1989 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे और वह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से छह बार सदस्य चुने गए थे. केंद्र में भी वह कई विभागों के मंत्री रहे. आजाद के परिवार में तीन पुत्र हैं.