दक्षिणी दिल्ली में तीन सड़क हादसों में एक भिखारी की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गए. एक हादसा फ्रांसीसी नागरिक की कार से हुआ.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वसंत विहार इलाके में दोपहर को फ्रांसीसी नागरिक की कार की टक्कर से एक भिखारी की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद फ्रांसीसी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया.
अधिकारी ने बताया कि भिखारी सड़क पार कर रहा था तभी यह हादसा हुआ. भिखारी को तुरंत समीप के अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अधिकारी ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने हमें बताया कि भिखारी ने शराब पी रखी थी और वह सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ.
फ्रांसीसी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (गैर इरादतन हत्या) और धारा 279 (लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि बाद में फ्रांसीसी नागरिक को जमानत पर रिहा कर दिया गया. वह ग्रेटर कैलाश में एक निजी कंपनी में काम करता है.
दूसरी दुर्घटना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई. एक तेज रफ्तार टाटा सफारी ने आज वहां सुबह तीन ऑटोरिक्शा, दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटर को टक्कर मार दी. इस हादसे में सात लोग घायल हो गए.
अधिकारी ने बताया कि व्यापारी सुरेंद्र शर्मा अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठे और उनका वाहन डिवाइडर से जा टकराया. इस क्रम में इस वाहन ने अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया और सात लोग घायल हो गए.
इस हादसे में घायल हुए लोगों में मोटरसाइकिल सवार थॉमस, सुरेश और संजय ऑटो के ड्राइवर हरीश, धीरज और मुन्ना तथा स्कूटर सवार शकीर शामिल हैं. शर्मा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
तीसरा हादसा कालकाजी में करीब डेढ़ बजे हुआ। दो दोस्त नवीन और मनीष छत्तरपुर मंदिर में पूजा अर्जना करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. मोटरसाइकिल को कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में नवीन और मनीष घायल हो गए. कार मालिक सौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है.