scorecardresearch
 

सत्ता के लिए नीतीश ने ली रणवीर सेना की मदद: बर्धन

भाकपा के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद की पार्टी राजद से बिहार में सत्ता हासिल करने के लिए रणवीर सेना जैसी सामंती ताकतों की मदद ली.

Advertisement
X
ए बी वर्धन
ए बी वर्धन

भाकपा के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद की पार्टी राजद से बिहार में सत्ता हासिल करने के लिए रणवीर सेना जैसी सामंती ताकतों की मदद ली.

बर्धन ने कहा, ‘यह बात सार्वजनिक रूप से स्पष्ट हो चुकी है कि नीतीश कुमार ने राजद को पराजित करने और राजनीतिक ताकत हासिल कर बिहार में सत्ता पर काबिज होने के लिए रणवीर सेना और इस प्रकार की अन्य सामंती ताकतों की मदद ली.’

उन्होंने कहा कि रणवीर सेना और इस प्रकार के समान विचारधारा के संगठनों का समर्थन लेकर नीतीश कुमार बिहार में सत्ता पर काबिज हुए हैं. नीतीश प्रतिबंधित संगठन का समर्थन ले चुके हैं लेकिन वह इसका नाम नहीं लेना चाहते.

भाकपा के पूर्व महासचिव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी वोट की राजनीति के लिए सामंती ताकतों की अतीत में मदद ली है.

बर्धन ने कहा कि ब्रहमेश्वर मुखिया की हत्या एक राजनीतिक हत्या है और आशा करते हैं कि सीबीआई की जांच से इस हत्याकांड के पीछे के राजनीतिक गठजोड़ का खुलासा होगा.

Advertisement
Advertisement