गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में दिल्ली के व्यापारियों ने 25 अगस्त को राजधानी में सभी बाजार बंद रखने की घोषणा की है. यह निर्णय दिल्ली के विभिन्न व्यापारी संगठनों की हुई बैठक में किया गया.
कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बैठक के बाद कहा, ‘अन्ना के समर्थन में दिल्ली के व्यापारियों ने 25 अगस्त को व्यापार बंद रखने का फैसला किया है. हमारा बंद शांतिपूर्ण रहेगा और इसमें सभी प्रकार के व्यापारी शामिल होंगे.’
खंडेलवाल ने बताया कि बैठक में चांदनी चौक, करोल बाग, कनॉट प्लेस, खारी बावली और सदर समेत दिल्ली के तमाम व्यापारी एसोसिएशनों के करीब 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज
उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक स्वतंत्र जन लोकपाल संस्था के गठन की मांग को लेकर 16 अगस्त से अनशन पर हैं. इस समय दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में बैठे अन्ना को विभिन्न वर्गो से व्यापक समर्थन मिल रहा.