शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे ने एक फिर अन्ना हजारे को निशाना बनाया है.
दिवाली की रात ठाकरे ने अपने मुखपत्र सामना के लेख में अन्ना पर तीखे व्यंग्य बाण चलाए. ठाकरे ने अपने लेख में कहा कि अन्ना के पास मौन व्रत धारण किए रहने के अलावा और कोई चारा भी नही हैं, क्योंकि टीम अन्ना के दूसरे सदस्यों ने उनकी फजीहत कर दी है.
बाल ठाकरे ने अपने लेख में प्रशांत भूषण, किरण बेदी और केजरीवाल को अन्ना के मौन व्रत के लिए जिम्मेदार बताया है.