बाबा रामदेव के मुद्दे पर अब कांग्रेस में ही आवाजे उठने लगी है एक सांसद ने केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग की है तो पार्टी के मुखपत्र ने भी बाबा को मनाने एयरपोर्ट गए चार मंत्रियों की कवायद पर सवाल उठाए है.
कमलनाथ की बाबा रामदेव से नजकियों को लेकर अब पार्टी में विरोध शुरु हो गया है उज्जैन से कांग्रेस सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने तो पीएम और सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
बाबा रामदेव को मनाने के लिए चार मंत्रियों का जाना भी अब कांग्रेस को ही नहीं पच रहा है. कांग्रेस के मुखपत्र 'कांग्रेस संदेश' में इस बात की खुल कर आलोचना की गई है. संदेश में लिखा गया है कि बाबा रामदेव को मनाने के लिए चार वरिष्ठ मंत्रियों को एयरपोर्ट जाने की जरूरत क्या थी. किसी भी व्यक्ति को संवैधानिक मसलों पर सड़क पर फैसला लेने का अधिकार कैसे दिया जा सकता है.
कांग्रेसी की अंदरुनी खींचतान ये इशारा कर रही है पार्टी और सरकार में कहीं न कहीं संवाद की कमी है.