संसद के शीतकालीन सत्र में लोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर कांग्रेस को अन्ना हजारे की चेतावनी के बाद अब योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार मिटाने और विदेशों से कालाधन वापस लाने के लिए कदम नहीं उठाए जाने पर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का विरोध करेंगे.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने विदेशों से कालाधन वापस लाने तथा व्यवस्था परिवर्तन के मुद्दे पर वह जल्द ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखेंगे.
‘राष्ट्र निर्माण यात्रा’ के तहत जालंधर पहुंचे बाबा रामदेव ने एक योग शिविर के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कालेधन को वापस लाने, छोटे से बड़े स्तर पर देशभर में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने और व्यवस्था परिवर्तन के मुद्दे पर वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखेंगे. पत्र का मसौदा तैयार कर लिया गया है और लोगों की प्रतिक्रिया के लिए उसे भेजा गया है.’’
पत्र के मसौदे के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘उपरोक्त मुद्दों को जोर-शोर से उठाते हुए पत्र में प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया है कि वह आने वाले संसद सत्र में ठोस कार्रवाई करें. सरकार को कालेधन पर कड़ा कदम उठाने की जरूरत है.’’
एक अन्य सवाल के उत्तर में रामदेव ने कहा, ‘‘अगर ऐसा नहीं हुआ तो पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में हम कांग्रेस का विरोध करेंगे. इस मुहिम में श्रीश्री रविशंकरजी और अन्नाजी भी हमारे साथ हैं.’’
उन्होंने कहा कि हम इसके बाद राजनीतिक दलों को भी इस मुद्दे पर पत्र लिखेंगे और उसके बाद सभी सांसदों का घेराव करेंगे.