बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव दिन में सपने देख रहे हैं और वह देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.
मौर्य ने कहा कि सपा प्रमुख देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है. लोग रात में सपने देखते हैं लेकिन यादव दिन में ख्वाब देख रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव उम्रदराज हो गये हैं. राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने प्रणब मुखर्जी की जगह पी. ए. संगमा को वोट दे दिया. वोट डालने में भी वह अपना विवेक खो देते हैं. ऐसा शख्स देश का प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है. वह दिवास्वप्न देख रहे हैं.’
इस बीच, सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने सपा प्रमुख के प्रति मौर्य की टिप्पणी पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए लखनऊ में कहा, ‘जनता द्वारा सत्ता से बाहर किये गये बसपा नेता बौखलाहट में आपा खो चुके हैं और वे अपनी भाषा तथा आचरण पर भी नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख देश के वरिष्ठ और सम्मानित नेता है. देश-विदेश में उनका नाम आदर से लिया जाता है. मौर्य को उन पर ओछी टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचना चाहिये था. लोकतंत्र में विपक्ष की भी जवाबदेही होती है.
मौर्य ने विधानसभा में बसपा और विपक्ष के नेता ने अनुसूचित जाति और जनजातियों को प्रोन्नति में आरक्षण देने के लिये संविधान संशोधन का स्वागत करते हुए कहा कि आरक्षण भीख नहीं बल्कि दलितों का अधिकार है.
हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण में इतना ध्यान जरूर रखा जाना चाहिये कि अन्य वर्गों का अनुपात प्रभावित नहीं होने पाये.