1999 के बीएमडब्लू कांड में आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. पूर्व नौसेना प्रमुख एसएम नंदा का पोता संजीव नंदा इस मामले में दोषी करार दिया जा चुका है और दिल्ली पुलिस की अपील पर आज जस्टिस दीपक वर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच अपना फैसला सुनाएगी.
नंदा की बीएमडब्लू ने 1999 में 6 लोगों को उड़ा दिया था. मरने वालों में 3 पुलिसवाले भी थे. नंदा जिस वक्त गाड़ी चला रहा था वो शराब के नशे में था.