मुंबई में वर्ष 2006 में सात लोगों को कुचलकर भाग जाने के आरोपी एलिस्टर परेरा ने मुंबई पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. एक निचली अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने के एक दिन बाद उसने आत्मसमर्पण किया है. सुप्रीमकोर्ट द्वारा जमानत रद्द किए जाने के बाद सेवरी सत्र अदालत ने कल उसके खिलाफ वारंट जारी किया था.
खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधीक्षक मंगेश पोटे ने बताया कि परेरा ने शुक्रवार सुबह हमारे सामने आत्मसमर्पण कर दिया. सेवरी कोर्ट ने उसके खिलाफ गुरुवार शाम एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जल्द ही परेरा को अदालत के सामने पेश किया जाएगा.
सोमवार को आत्मसमर्पण के लिए मुंबई का यह 27 वर्षीय कारोबारी खार पुलिस स्टेशन पहुंचा था लेकिन अदालत या पुलिस को सुप्रीमकोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति प्राप्त नहीं होने के कारण उसे वापस घर भेज दिया गया था.
बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे सात लोगों को कार से कुचलने के आरोप में सुप्रीमकोर्ट ने 12 जनवरी को परेरा की तीन साल की जेल की सजा को बरकरार रखा था.