सोनिया गांधी ने बीजेपी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और कहा, हमने कल बीजेपी का असली चेहरा देखा. बीजेपी ने लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के खिलाफ कल लोकसभा में वोट दिया और इसके साथ ही राहुल गांधी का लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिया जाने का सपना भी चकनाचूर हो गया.
सोनिया गांधी ने कहा, ‘बीजेपी स्थायी समिति में किए गए वादे से मुकर गई. हम लोकपाल के लिए संवैधानिक दर्जा चाहते थे.’
हालांकि सोनिया गांधी ने लोकसभा में लोकपाल बिल पास होने पर खुशी जताई.
गौरलतब है कि मंगलवार को देर रात लोकसभा ने लोकपाल बिल को पास कर दिया है लेकिन दो-तिहाई बहुमत की कमी के चलते इसे संवैधानिक दर्जा नहीं मिल सका.