scorecardresearch
 

गडकरी का विषय BJP का आंतरिक मामला: संघ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ आरोप पार्टी का आंतरिक मामला है और इस विषय में पार्टी ही निर्णय करेगी.

Advertisement
X
मोहन भागवत
मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ आरोप पार्टी का आंतरिक मामला है और इस विषय में पार्टी ही निर्णय करेगी.

गडकरी की कंपनियों के वित्तीय लेनदेन से जुड़े विवाद के बारे में पूछे जाने पर संघचालक मोहन भागवत ने कहा, ‘इसे राजनीतिक लोग देखेंगे. पार्टी ही इस पर कोई निर्णय करेगी.’ भागवत ने इससे आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

भागवत यहां ‘धर्माचार्य महासभा’ के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे.

ऐसा माना जाता है कि आरएसएस की गडकरी को भाजपा अध्यक्ष बनाने में अहम भूमिका रही है. कंपनियों के लेनदेन में आरोपों का सामना करने वाले गडकरी को पार्टी के कोर ग्रुप का समर्थन मिला.

Advertisement
Advertisement