scorecardresearch
 

भाजपा ने विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से तत्काल इस्तीफे की मांग की

कर्नाटक में अवैध खनन को लेकर लोकायुक्त पुलिस द्वारा विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर उन्हें केन्द्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग दृढ़ रहते हुए कांग्रेस पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
एस एम कृष्णा
एस एम कृष्णा

कर्नाटक में अवैध खनन को लेकर लोकायुक्त पुलिस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर उन्हें केन्द्रीय मंत्रिमंडल से बख्रास्त किए जाने की मांग दृढ़ रहते हुए कांग्रेस पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है.

वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने कहा कृष्णा तत्काल इस्तीफा दें या उन्हें बख्रास्त किया जाए.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ लोकायुक्त रिपेार्ट आई थी और प्राथमिकी दर्ज भी नहीं हुई थी तब कांग्रेस में उपर से नीचे तक सभी ने येदियुरप्पा को हटाने की मांग की थी और संसद की कार्यवाही भी बाधित की गयी.

इससे पहले विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के इस्तीफे की मांग कर रहे राजग सहित अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण आज लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही बाधित हुई.

गौरतलब है कि एक सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी टी जे अब्राहम की निजी शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने विदेश मंत्री कृष्णा और पूर्व मुख्यमंत्रियों एच डी कुमारस्वामी और धरम सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

Advertisement

अब्राहम का आरोप है कि वर्ष 1999 से 2003 के दौरान मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कृष्णा के लिए हुए कुछ कथित फैसलों से अवैध खनन को मदद मिली और राज्य के वनों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ी.

तीन दिसंबर को लोकायुक्त अदालत के न्यायाधीश एन के सुधीन्द्र राव ने पुलिस को शिकायत की जांच करने के आदेश दिए थे.

Advertisement
Advertisement