संघ के पूर्व प्रवक्ता एमजी वैद्य के बयान से मचे बवाल के बाद बीजेपी खुलकर सामने आ गई है. बीजेपी ने वैद्य के उस बयान से किनारा कर लिया है जिसमें गडकरी के खिलाफ लग रहे आरोपों के पीछे नरेंद्र मोदी का हाथ बताया गया था.
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने एमजी वैद्य के बयान के बाद लिखित बयान जारी किया है. पार्टी के मुख्यालय में प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी का बयान पढ़ा.
गडकरी ने लिखा है कि ब्लॉग की सभी बातें बेबुनियाद हैं. गडकरी ने कहा है कि पूरी पार्टी एकजुट है और मोदी के साथ है. तमाम विवादों के बावजूद गडकरी ने कहा है कि गुजरात चुनाव में जीत बीजेपी की ही होगी.
एमजी वैद्य का ब्लॉग
आरएसएस के पूर्व प्रवक्ता एमजी वैद्य ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ जो हवा फैलाई जा रही है उसके पीछे गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी का हाथ हो सकता है.
वैद्य ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने जो गडकरी के खिलाफ आरोप लगाए हैं और कार्रवाई की मांग की है उसके पीछे की मंशा नरेंद्र मोदी की जान पड़ती है.
उन्होंने कहा कि 2014 में पार्टी की ओर से कौन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे इसके बारे में कयास लगाना, अभी जल्दबाजी होगी. वैद्य ने आगे लिखा कि हमलोगों (बीजेपी) को आपस में झगड़ने के बजाए एकजुट होना होगा.
साथ ही वह यह लिखते हैं कि हो सकता है कि नरेंद्र मोदी को ऐसा लगता हो कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में गडकरी उनके प्रधानमंत्री बनने के रूप में रोड़ा अटका सकते हैं इस कारण उन्होंने गडकरी को हटाने के लिए जेठमलानी का प्रयोग किया हो.