झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा खरसांवा से विधानसभा उपचुनाव जीत गए हैं. मुख्यमंत्री पद पर बने रहने और राज्य विधानसभा में जाने के लिए मुंडा को यह चुनाव जीतना जरूरी था.
मुंडा ने झारखंड विकास मोर्चा के दशरथ गागरई को हराकर चुनाव जीता.
इसके अलावा चुनाव मैदान में भाकपा (माले) के बहादुर ओरांव सहित पांच अन्य प्रत्याशी और चार निर्दलीय उम्मीदवार भी खड़े थे.
खरसावां विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक मंगल सिंह सोय ने दो माह पहले मुंडा के लिए रास्ता बनाते हुए इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यहां उप चुनाव कराया गया. मुंडा को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए 11 मार्च तक राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित होना है.
इससे पहले, मुंडा ने 1995 तक सराइकेला खरसावां जिले की खरसावां सीट का तीन बार प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद वह पिछले आम चुनाव में लोकसभा के लिए जमशेदपुर सीट से निर्वाचित हुए थे.