दिल्ली के मूलचंद फ्लाईओवर के पास डीसीटी की लो फ्लोर बस में आग लग गई. आग रूट नंबर- 323 की बस में लगी, जो कि धौलाकुआं से नोएडा जा रही थी. दमकल की 2 गाडि़यां मौके पर मौजूद हैं. बहरहाल, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
हाल के दिनों में डीटीसी के लो फ्लोर बस में आग की घटना आम हो गई है. लगभग प्रत्येक दिन डीटीसी की लो फ्लोर ग्रीन बस में आग लगने की घटना हो रही है.
हाल ही में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में डीटीसी की एक लो फ्लोर बस में आग लग गई. इससे पहले पिछले 3 सप्ताह में सीएनजी की चलती हुई बसों में आग लगने की लगातार घटना हो रही है. दिल्ली सरकार इन दुर्घटनाओं पर जांच पहले ही शुरू करा चुकी है.
टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित लो फ्लोर बसों का कंपनी द्वारा सही प्रकार से रख-रखाव नहीं करने के चलते दिल्ली सरकार ने टाटा मोटर्स पर 4 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. सरकार ने टाटा मोटर्स के 150 करोड़ रुपए के बकाया भुगतान को रोकने का भी फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने कंपनी द्वारा इस दिशा में सही कदम नहीं उठाने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
अनुबंध के अनुसार टाटा मोटर्स द्वारा आपूर्ति की गई बसों के बेड़े के रख-रखाव की जिम्मेदारी कंपनी की है. टाटा मोटर्स डीटीसी को करीब 800 बसों की आपूर्ति कर चुका है. हालांकि टाटा मोटर्स इन दुर्घटनाओं के लिए सड़कों की खराब स्थिति को जिम्मेदार ठहरा रहा है.