scorecardresearch
 

सरकार धोखेबाज, पीएम ने वादा तोड़ाः अन्ना

अन्ना ने एक बार फिर कहा है कि सरकार ने देश की जनता के साथ धोखा किया है और इसके मुखिया प्रधानमंत्री ने वादा खिलाफी की है. अन्ना ने कहा कि सरकार सशक्त लोकपाल लाने के अपने वादे से पलट गई है और उसकी मंशा साफ नहीं दिखती है.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

सरकार छह महीने से झूठ बोल रही है. सरकार ने हमारे देश के साथ धोखा किया है. प्रधानमंत्री वादा कर पलट गए. ऐसा कहना है अन्‍ना हजारे का. अनशन के लिए अपने घर से अन्‍ना मुंबई के लिए निकले. घर से निकलते समय अन्‍ना ने मीडिया के माध्‍यम से देश को संबोधित किया.

अन्‍ना ने साफ कर दिया कि मेरा आंदोलन किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है. कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन होने की आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अन्‍ना ने कांग्रेस से पूछा कि वह कब पार्टी के खिलाफ आंदोलन किए? साथ ही अन्‍ना ने सरकार से यह भी पूछा कि सरकार यह बताए कि सरकार ने कब भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कोई ठोस कानून बनाया?

अन्‍ना ने कहा कि यह आंदोलन भ्रष्‍टाचार के खिलाफ है. यह किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है. भ्रष्‍टाचार के कारण गरीबों का जीना मुहाल हो गया है. अब तो सत्‍ता से पैसा और पैसा से सत्ता का बोलबाला है.

अन्ना ने एक बार फिर कहा कि करपश्न एक नासूर बन गया है और पिछले 25 साल से लंबित पड़ा लोकपाल का मामला अभी भी लंबित है.

अन्ना ने बताया, ‘27, 28 और 29 दिसंबर को मुंबई में अनशन होगा जबकि 30 दिसंबर से सोनिया गांधी जी के घर के बाहर मेरा धरना होगा जो तीन दिनों तक चलेगा.’

Advertisement

अन्‍ना ने कहा कि मुझे पता है कि सरकार की ताकत बड़ी है. उन्‍होंने कहा कि बाबा रामदेव के आंदोलन के खिलाफ सरकार ने जो कदम उठाए क्‍या यही उनका पुरुषार्थ था? सरकार ने रात में एक बजे महिलाओं के ऊपर लाठीचार्य किया क्‍या यही सरकार का पुरुषार्थ था? अन्‍ना ने कहा कि मेरे साथ भी सरकार ऐसा कुछ कर सकती है लेकिन मुझे मृत्‍यु का भय नहीं है क्‍योंकि मेरा जीवन भगवान का दिया हुआ बोनस है.

अन्‍ना ने युवाओं से अपील की कि वह अहिंसा की राह पर आगे बढ़ें. अहिंसा में काफी ताकत है. उन्‍होंने कहा कि मुझे मौत से डर नहीं है. देश के लिए मरना गौरव की बात है. अन्‍ना ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव ने देश के लिए जो कुबार्नी दी उसे हमें याद रखना है.

जब उनसे पूछा गया कि आपकी तबियत कैसी है तो अन्‍ना ने कहा कि दो दिन हमारी तबीयत खराब हो गई थी लेकिन अब अनशन के लिए ठीक हो गई है.

इस बीच नई दिल्‍ली में टीम अन्‍ना के सदस्‍य प्रशांत भूषण ने मीडिया से कार्यक्रम की विस्‍तृत जानकारी दी. प्रशांत ने कहा कि जो सांसद लोकपाल के विरोध में बोलेंगे उनके घर के बाहर धरना देना है. अगर पुलिस रोकती है तो बिना कोई विरोध के लोगों को गिरफ्तारी देनी होगी और इसके लिए तैयार होकर आना होगा. यह कार्यक्रम पूरे देश में होना है. प्रशांत भूषण ने कहा कि www.jailchalo.com पर सवा लाख से ज्‍यादा लोगों ने जेल भरो अभियान में शामिल होने के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement