scorecardresearch
 

मैं हजारे का सम्मान करता हूं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ‘एक महत्वपूर्ण नेता’ के तौर पर वह सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का सम्मान करते हैं जिन्होंने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काफी बढ़िया काम किया है और इसके लिए पूरा देश उनकी सराहना करता है.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ‘एक महत्वपूर्ण नेता’ के तौर पर वह सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का सम्मान करते हैं जिन्होंने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काफी बढ़िया काम किया है और इसके लिए पूरा देश उनकी सराहना करता है.

चीन और कजाखस्तान की यात्रा से लौट रहे सिंह ने साथ गए संवाददाताओं से कहा ‘जहां तक अन्ना हजारे जी की बात है, एक महत्वपूर्ण नेता के तौर पर मैं उनका सम्मान करता हूं जिन्होंने ग्रामीण विकास के लिए काफी काम किया है और इसके लिए पूरा देश उनका सम्मान करता है.’

जनता को ‘सत्ता का स्थानांतरण’ विषय पर दिए गए उनके एक हालिया बयान पर जब यह प्रश्न पूछा गया कि क्या यह घरेलू (अपने देश के बारे में) संदर्भ में भी था तो उन्होंने कहा ‘यह दोनों के लिए था. हमें यह समझना होगा कि लोगों की शक्ति ऐसी चीज है जिसे पहचानना होगा. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो रहा है, चाहे वह मध्य-पूर्व हो या फिर उत्तरी अफ्रीका.’

Advertisement

हालांकि उन्होंने तुरंत यह भी जोड़ा कि वह अधिकारिक रूप से यह घोषणा नहीं करना चाहेंगे कि उनके पास इसका उत्तर है कि उस क्षेत्र में क्या गलत हुआ था.

Advertisement
Advertisement