scorecardresearch
 

यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने से घबरा रहे हैं अन्ना: सपा

समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जालिम मायावती सरकार की वजह से गांधीवादी अन्ना हजारे भी इस सूबे में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने से घबरा रहे हैं.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

समाजवादी क्रांतिरथ यात्रा पर निकले यादव ने यहां पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में देश में जन लोकपाल विधेयक पारित कराए जाने के लिये हजारे द्वारा किये जा रहे आंदोलन को जहां पूरे देश में समर्थन मिल रहा है, वहीं मायावती की निरंकुश प्रवृत्ति के कारण हजारे राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने से घबरा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रदेश में व्याप्त भय, भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया, उनको मायावती सरकार ने बलपूर्वक कुचल दिया. हजारे भी शायद इसी बात से भयभीत हैं.

सपा नेता ने कहा कि प्रदेश से भय और भ्रष्टाचार खत्म करने में सिर्फ सपा ही सक्षम है. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की बसपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निकाली जा रही समाजवादी क्रांतिरथ यात्रा को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement