अन्ना हजारे के आंदोलन की लहरें देश के कोने-कोने में देखी जा रही हैं. सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी लोगों ने इस आंदोलन को अपने-अपने अंदाज में भारी समर्थन दिया है. देखिए फेसबुक पर डाली गई कुछ चुनिंदा टिप्पणियां...
नैन्सी जुनेजा: मेरी खामोशी को उसने मेरी पहचान समझा है! मै क्या हूं और उसने क्या समझा है? मैं एक वोट हूं, जिससे सरकार गिरती है...और उसने मुझे बिकाऊ सांसद समझा है!!
विकास मिश्रा: जेल में कलमाड़ी ने अन्ना से कहा, मेरे पास पैसा है, बंगला है, शीला है सोनिया है, तेरे पास क्या है? अन्ना ने जवाब दिया, मेरे पास भारत मां है.
पूजा परिहार: वे मुतमइन है कि पत्थर पिघल नहीं सकता, मैं बेक़रार हूं आवाज़ में असर के लिए. दोस्तों, अभी तो डरी है सरकार, अभी जनता के कदमों में आना बाकी है. जय हिन्द!
राहुल अग्रवाल: कपिल सिब्बल कहते हैं कि 10-20 हजार की भीड़ से कुछ नहीं होता....अब दिल्ली पुलिस झुकी, तिहाड़ जेल प्रशासन भी झुका...ये वही 10-20 हजार लोग है, कहीं 120 करोड़ आ जाते तो...
अन्य टिप्पणियां देखने के लिए क्लिक करें:
http://www.facebook.com/aajtak