scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा पर पहला जत्था जम्मू से रवाना

श्री अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई. श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज सुबह पांच बजे जम्मू से रवाना हो गया. ये श्रद्धालु बालताल के रास्ते अमरनाथ पहुंचेंगे और 29 जून को पहला दर्शन करेंगे.

Advertisement
X
श्री अमरनाथ जी
श्री अमरनाथ जी

श्री अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई. श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज सुबह पांच बजे जम्मू से रवाना हो गया. ये श्रद्धालु बालताल के रास्ते अमरनाथ पहुंचेंगे और 29 जून को पहला दर्शन करेंगे. यात्रियों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गये हैं. यात्री निवास से श्रद्धालुओं को सीआरपीएफ कमांडो की सुरक्षा में रवाना किया गया.

कश्मीर के पर्यटन मंत्री नोवांग जोरा ने यात्रा को रवाना किया. ये श्रद्धालु यहां से बालताल और पहलगाम जायेंगे और फिर अमरनाथ पहुंचेंगे.

पूरे जोश, और भक्ति के साथ बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए बढ़ चला है श्रद्धालुओं का जत्था.

इस बार बाबा बर्फानी का आकार 16 फीट का है. बच्चे, बूढ़े और महिलाएं, सभी बाबा बर्फानी के दर्शन को बेताब है. श्रद्धालुओं का ये जत्था कल बालताल के रास्ते अमरनाथ पहुंचेगा.

अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए है. यात्रियों के लिए जम्मू शहर में 16 कैंप बनाये गये हैं, जबकि जम्मू से बनिहाल के रास्ते में 24 कैंप हैं. मौसम खराब होने पर आपातकाल में इस कैंप का उपयोग किया जाएगा। पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही यात्रियों को कैंप के अंदर जाने दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement