scorecardresearch
 

सीसीटीएनएस के जरिए जुड़ेंगे बिहार के सभी जिले

बिहार सरकार ने कहा है कि अपराध और अपराधियों संबंधी आंकड़ों के संग्रह, भंडारण और साझेदारी के लिए नेटवर्क व्यवस्था सीसीटीएनएस के माध्यम से सभी जिलों के पुलिस थानों को जोड़ा जा रहा है.

Advertisement
X
बिहार नक्शा
बिहार नक्शा

बिहार सरकार ने कहा है कि अपराध और अपराधियों संबंधी आंकड़ों के संग्रह, भंडारण और साझेदारी के लिए नेटवर्क व्यवस्था सीसीटीएनएस के माध्यम से सभी जिलों के पुलिस थानों को जोड़ा जा रहा है.

विधानसभा में भाजपा सदस्य अमरेंद्र प्रताप सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, ‘क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) से राज्य के सभी जिलों के पुलिस थानों को जोड़ा जा रहा है. इसके लिए साक्षर सिपाहियों से लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को कंप्यूटर और एमएस आफिस साफ्टवेयर का नौ महीने का बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.’

उन्होंने कहा कि सीसीटीएनएस कार्यक्रम का विस्तारीकरण किया जा रहा है जो पुलिस थानों, राज्य पुलिस मुख्यालयों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के बीच आंकड़ा संग्रह, भंडारण, पुन: प्राप्ति, विश्लेषण, स्थानांतरण और आंकड़ों की साझेदारी करने काफी उपयोगी है.

मंत्री ने कहा कि 2006 से राज्य में सभी पुलिस थानों के बीच ऑनलाइन आंकड़ों और आपराधिक रिकॉर्ड के सीपा (कामन इंट्रीग्रेटेड पुलिस एप्लीकेशन) व्यवस्था ट्रायल आधार पर शुरू की गयी थी. अब सीसीटीएनएस व्यवस्था को अपनाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement