scorecardresearch
 

अजमेर ब्‍लास्‍ट का आरोपी विष्‍णु पाटीदार सरकारी गवाह बनेगा

अजमेर ब्लास्ट के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. इस सिलसिले में गिरफ़्तार विष्णु पाटीदार को छोड़ दिया गया है, क्योंकि वो सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गया है.

Advertisement
X

अजमेर ब्लास्ट के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. इस सिलसिले में गिरफ़्तार विष्णु पाटीदार को छोड़ दिया गया है, क्योंकि वो सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गया है.

विष्णु पाटीदार मध्यप्रदेश के साज़ापुर ज़िले का बाशिंदा है और चंद्रशेखर का रिश्तेदार है. चंद्रशेखर भी अजमेर ब्लास्ट के मामले में गिरफ़्तार है. अजमेर ब्लास्ट के सिलसिले में सबसे पहले देवेंद्र गुप्ता को पकड़ा गया था. देवेंद्र और चंद्रशेखर दोनों के रिश्ते आरएसएस से भी थे.

विष्णु पाटीदार को 1 मई को साज़ापुर के खरगौन कला गांव से गिरफ़्तार किया गया था. सूत्रों के मुताबिक पाटीदार अदालत में ये बयान देने को तैयार हो गया है कि धमाके की साज़िश में चंद्रशेखर और देवेंद्र शामिल थे. उन्हीं लोगों ने पाटीदार को वो सिम दिया था जो अजमेर कांड में मौके से मिला था.

Advertisement
Advertisement